Ladli Behna Yojana Installment : लाडली बहन योजना की 19वीं किस्त जारी, कैसे देखे

Ladli Behna Yojana Installment: मध्य प्रदेश राज्य में लाडली बहन योजना की शुरुआत की है जिसका उद्देश्य महिलाओं को सशक्ति बनाना और सामाजिक आर्थिक स्थिति को सुधारना है लाडली बहन योजना के लिए पात्र महिलाओं को व्यक्ति सहायता प्रत्येक महीना प्राप्त होती है और आमतौर पर इस राशि को लाभार्थियों के सीधे बैंक अकाउंट में वितरण किया जाता है चलिए इसके बारे में संपूर्ण से जानते हैं और लाडली बहन योजना के नए आवेदन कब से शुरू होंगे इसके बारे में भी चर्चा करते हैं |

लाडली बहन योजना के लिए पत्रता

  • आवेदक मध्य प्रदेश का स्थाई निवासी |
  • मुख्य रूप से विवाहित महिलाओं के लिए एवं विद्ववा, तलाकसुधा और एकल महिलाओं के लिए इस योजना को शुरूआत किया है |
  • 21 वर्ष से 60 वर्ष तक की आयु |

आवश्यक दस्तावेज

सामग्र परिवार आईडी, बैंक अकाउंट, आधार कार्ड लिंक DBT एक्टिव, मोबाइल नंबर, आधारकार्ड, आदि दस्तावेज आपको लाडली बहन योजना के तीसरे राउंड के लिए आवश्यक है |

नए आवेदन कैसे करें

  • नए आवेदन करने के लिए आपको ग्राम पंचायत, बढ़ कार्यालय, कैंप स्थल पर पहुंचे |
  • लाडली बहन योजना के अंतर्गत आवेदन फार्म प्राप्त करें |
  • सभी सूचनाओं का पालन करें और अपना फार्म सही जानकारी भरकर सबमिट कर दें |
  • उसके बाद में कर्मचारी आपके फॉर्म को ऑनलाइन पोर्टल पर सबमिट करेंगे और आपको एक आवेदन क्रमांक पावती प्रदान करेंगे |

उस पावती को आप लोग अपने पास सुरक्षित रख ले और इस प्रकार से आप लोग सफलतापूर्वक लाडली बहन योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे और अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए आप लोग हमारे व्हाट्सएप चैनल और टेलीग्राम चैनल के साथ में जुड़े ताकि ऐसी जानकारी का अपडेट आपको मिलता रहे |

लाडली बहन योजना को कुल कितनी किस्त प्राप्त हुई

लाडली बहन योजना के अंतर्गत अब तक लाडली बहनों को कुल कितनी किस्त प्राप्त हो चुकी है जो कि आप लोग नीचे टेबल में सफलता रूप से देख सकते हैं |

जून₹1000/-1 जून 2023
जुलाई₹1000/-1 जुलाई 2023
अगस्त₹1000+₹250=₹1250/-10 अगस्त 2023
सितंबर₹1250/-10 सितंबर 2023
अक्टूबर₹1250/-10 अक्टूबर 2023
नवंबर₹1250/-10 नवंबर 2023
दिसंबर₹1250/-11 दिसंबर 2023
जनवरी₹1250/-1 जनवरी 2024
फरवरी₹1250/-1 फरवरी 2024
मार्च₹1250/-1 मार्च 2024
अप्रैल₹1250/-1 अप्रैल 2024
मई₹1250/-1 मई 2024
जून₹1250/-5 जून 2024
जुलाई₹1250/-5 जुलाई 2024
अगस्त₹1250/-5 अगस्त 2024
सितंबर₹1250/-5 सितंबर 2024
अक्टूबर₹1250/-4 अक्टूबर 2024
नवंबर₹1250/-5 नवंबर 2024
दिसंबर₹1250/-5 दिसंबर 2024

Immodent link

ऑफिशल वेबसाइटयहां क्लिक करें
New Offersयहां क्लिक करें
टेलीग्राम से जुड़ेक्लिक करें
व्हाट्सएप चैनलसे जुड़ेयहां क्लिक करें
आवेदनयहां क्लिक करें 

Leave a comment