IPL 2024
IPL 2024 में अभी तक कोई बड़ी कॉन्ट्रवर्सी देखने को नहीं मिली। लेकिन 8 मई को ये कसर भी पूरी हो गयी।
लखनऊ :
लखनऊ : सुपर जाइन्स की टीम को सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 विकेट से हरा दिया।
हैदराबाद :
हैदराबाद : ने 10 ओवर के अन्दर ही 166 रन के टारगेट को चेज कर लिया। लखनऊ की पूरी हार के बाद सोशल मीडिया पर 1 वीडियो वायरल है। वीडियो में लखनऊ LSG Owner टीम के मालिक संजीव गोयनका Sanjiv Goenka टीम के कप्तान के राहुल से कुछ अनलिमिटेड बातचीत करते नजर आ रहे हैं।
SRH vs LSG: गोयनका-केएल राहुल वायरल वीडियो विवाद के बीच अब कप्तान के फैंस ने कर डाली यह बड़ी मांग
दावा किया जा रहा है कि टीम की हार को लेकर दोनों के बीच कुछ नोमझुकहुई दरअसल हैदराबाद के खिलाफ मैच में लखनऊ की टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा हैदराबाद। के ओपनर्स ने लखनऊ को मैच में किसी भी वक्त वापसी करने का मौका नहीं दिया। हारने के बाद लखनऊ के कप्तान केल राहुल वापस पवेलियन लौट रहे थे। तब ही लखनऊ (LSG Owner )की टीम के मालिक संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) ने उनसे कुछ बातचीत करने के लिए रोका।
Data entry from work home: job 2024 घर बैठे डाटा एंट्री का काम करके पैसे कैसे कमाए देखें
LSG Owner Sanjiv Goenka Angry On KL Rahul After LSG Lost The Match against SRH l SRH vs LSG
दोनों के बीच जो बातचीत हुई वो काफी एनिमेटेड और तीखी नजर आ रही है। इसी का 1 वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में कप्तान KL Rahul को एलएसजी के ओनर संदीप गोयनका कुछ कहते नजर आ रहे हैं।
राहुल भी जवाब में कुछ बोलते हैं, पर गोयनका उनकी बात से सहमत नहीं नजर आ। दोनों के बीच असल में क्या बातचीत हुई ये तो साफ नहीं है, लेकिन वीडियो देखने से लग रहा है कि दोनों के बीच तीखी बहस हुई है। सोशल मीडिया पर ये वायरल हुआ तो लोग अलग अलग कमेंट करके अपनी बात कहने लगे।
1 यूजर ने लिखा 1 तरफ शाहरुख जैसे ओनर हैं और दूसरी तरफ गोइंकरजिंदलजैसे रजत नाम के 1 यूजर ने लिखा मैंने गौतम गंभीर का 1 इंटरव्यू देखा है। जहाँ वो बताते हैं कि शाहरुख कभी क्रिकेट से जुड़े डिस्कशन में हिस्सा नहीं लेते। वो कभी कोच और कप्तान के बीच नहीं आते। लेकिन यहाँ तो उल्टा दिख रहा है। ओनर केल को डांट रहे हैं।
1 दूसरे यूजर ने लिखा जैसे की मेंट्रेटर कह रहे थे। ये सब कैमरे के सामने नहीं होना चाहिए था। सोशल मीडिया पर ये वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने कमेंट कर कहा राहुल को एल एस जी तुरंत छोड़ देनी चाहिए। तो कुछ लोग बाकी टीमों का उदाहरण देने लगे। कइयों ने तो राहुल की बैटिंग पर ही सवाल उठा दिए। मैच की बात करें तो ट्रेविस हेड ने 100 छांछठ रन के चेज में 30 गेंदें खेली नवासी रन बनाये 8 चौके और 8 छक्के जड़े। पारी में हेड का स्ट्राइक रेट 296 से भी ज्यादा था। हेड ने 16 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया।
दूसरे रन पर खड़े अभिषेक शर्मा ने भी बॉलर्स की खूब कुटाई की। अभिषेक ने मैच में 19 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की ने ओवर की चौथी गेंद पर छक्का लगा कर उन्होंने टीम को मैच जिताया। शर्मा ने 28 गेंदों में 75 रन की पारी खेली पारी में 8 चौके और 6 छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 267 से ऊपर था l
KL Rahul ip
KL Rahul ipl एक बहुत अच्छा प्लेयर है l संजीव गोएंका को इस तरह की बात नहीं करना चाहिए l
KL Rahul ipl 2024
KL Rahul ipl 2024 अच्छा खासा परफॉर्म नहीं दिखाया है तो क्या हुआ भाई अगली में दिखा देगा
KL Rahul News
KL Rahul News दोस्तों केयर राहुल और संजीव गोयनका की जो वीडियो है ना वह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है
KL Rahul Goenka
KL Rahul Goenka पता नहीं चल पाया कि वह दोनों आपस में क्या बात कर रहे हैं लेकिन सोशल मीडिया पर तमाम तरह की बातें चल रही है